उझानी

गंगा दशहरा के पर्व पर समाजसेवियो ने भण्डारे करा कर बांटा प्रसाद, जगह जगह हुआ शर्बत का वितरण

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। जेयष्ठ माह के गंगा दशहरा के पावन पर्व पर पौराणिक महत्व के चलते समाजसेवियों ने नागरिकों की सेवा में अपना दिल खोल कर रख दिया और भण्डारे आयोजित करा कर प्रसाद का वितरण कराया। दूसरी ओर कछला गंगा घाट और उझानी नगर में जगह जगह ठंडा और मीठे शर्बत का वितरण किया गया जिसे पीने के बाद नागरिकों ने गर्मी से राहत की सांस ली।

गंगा के धरती पर अवतरण होने के उपलक्ष्य में मनाएं जाने वाला गंगा दशहरा के पावन पर्व पर्व समाजसेवियों ने नागरिकों में भण्डारे के माध्यम से भोजन रूपी प्रसाद का वितरण किया। कछला गंगाघाट पर कई समाजसेवियों ने भण्डारा करा कर गंगा स्नान को आए श्रद्वालुओं को भोजन कराया वही पूरे कछला क्षेत्र में शर्बत का भी वितरण किया गया। इसके अलावा उझानी नगर में भी कई स्थानों पर भण्डारे आयोजित किए गए। नगर की पुरानी अनाजमंडी परिसर में समाजसेवी उमेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता ने गंगा दशहरा पर्व पर भण्डारे का आयोजन कर नागरिकों में प्रसाद रूपी भोजन का वितरण कराया। इस अवसर पर कई तरह का शर्बत का भी वितरण हुआ। भण्डारे में बड़ी संख्या में नागरिकों ंने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!