बदायूं। जिले के कस्बा कुंवरगांव में बीती देर रात एक घर में रखे आतिशबाजी के अवैध भण्डारण में अचानक आग लग गई जिससे पूरा नगर धमाकों से दहल उठा। आग की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान जनहानि न हो सकी लेकिन आसपास के कई मकानों को नुकसान होने की संभावना है।
कस्बें के मौहल्ला होली चौक निवासी रईस पुत्र अब्दुल लतीफ आतिशबाजी का काम करता है। उसने अपने घर में आतिशबाजी बना कर अवैध रूप से रख रखी थी जबकि उसका गोदाम घर से काफी दूर बताया जा रहा है। बताते हैं कि आतिशबाजी को रईस ने अपने घर में रखा हुआ था। बताते हैं कि बुधवार की देर रात पटाखों अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बताते हैं कि आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और नागरिक अनहोनी के डर से अपने घरों से बाहर निकल आए।
बताते हैं कि पटाखों में रह रह कर हो रहे धमाकों से पूरा कस्बा कांप उठा। आजनी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग के कर्मियों को बुला लिया और फिर कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताते हैं कि आग पर काबू पाने के बाद पुलिस आतिशबाजी का अवैध भण्डार करने वाले रईस के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।





