उझानी(बदायूं)। नगर में चोरियों की वारदातों को अंजाम दे रहे अपराधियों पर पुलिस का जोर नही चलता है लेकिन उझानी पुलिस नाली किनारे बैठ कर परिवार के जीवन यापन हेतु मशक्कत कर रहे गरीबों पर अपनी ताकत का पूरी तरह से इस्तेमाल करती है। ऐसा ही एक वाक्या उझानी के शापिंग सेन्टर के समीप देखने को मिला। यह कोतवाली में तैनात एक दरोगा ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर सड़क किनारे बैठे एक गरीब को पहले तो थप्पड़ रसीद कर दिया फिर सड़क किनारे न बैठने की हिदायत दी। दरोगा की इस दबंगई पर नागरिकों ने कड़ी आलोचना की है और पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
बताते है कि कोतवाली में तैनात शिव कुमार नामक दरोगा कुछ पुलिस कर्मियों के साथ शुक्रवार की शाम पंचमुखी हनुमान मंदिर से शापिंग सेन्टर वाली गली में व्याप्त अतिक्रमण हटवाने पहुंचे थे और इस दौरान नाली के किनारे बैठे सुनारी का काम करने वाले गरीब को दरोगा ने पुलिसिया रौब जमाते हुए जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया। इस दौरान बनाएं जा रहे वीडियो में दरोगा गरीब को थप्पड़ मारते हुए कैद हो गए।
गरीब को थप्पड़ मारने का पुलिस के खौफ से मौजूद नागरिक विरोध तो न कर सके अलबत्ता पुलिस की इस दबंगई की आपस में चर्चा कर नाराजगी जरूर जताई और बोले उझानी में लगातार अपराधी चोरी समेत अन्य वारदातों को अंजाम देकर जनमानस में दहशत बनाएं हुए है और पुलिस है कि अपराधियों पर उसकी बिसाती नही है लेकिन गरीबों पर उसकी दबंगई खुलेआम चलती है। इस मामले में यह जानकारी न हो सकी है कि दरोगा किसकी शिकायत पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। थप्पड़ कांड की जानकारी के लिए इंस्पेक्टर से सीजीयू नम्बर पर सम्पर्क का प्रयास किया लेकिन फोन कॉल न लग सकी।
यहां बताते चले कि नगर के मुख्य मार्गों पर दुकानदारों ने सड़क तक अतिक्रमण कर रखा है। इस अतिक्रमण में कभी कभी पुलिस और एम्बुलेंस तक फंस जाती है मगर दरोगा को नाली किनारे बैठे गरीब का अतिक्रमण नजर आया और गरीब पर ही अपने जौहर दिखाएं।





