बदायूं। उसैहत थाना क्षेत्र में मूंगफली की फसल देखने गए युवक की नलकूप में आ रहे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
उसैहत थाना क्षेत्र के गांव बिरियाडांडा निवासी तीस वर्षीय युवक नेमचंद्र पुत्र दोदराम सोमवार की सुबह घर से अपने खेत पर मूंगफली की फसल देखने गए थे। बताते हैं कि फसल देखने के दौरान नेमचंद्र खेत के समीप बने नलकूप के साहरे खड़े हो गए। बतात हैं कि नलकूप में करंट प्रवाहित हो रहा था जिससे नेमचंद्र ने नलकूप की दीवार का जैसे ही साहरा लिया वैसे ही वह तेज करंट की चपेट में आ गए और फिर बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। हादसा देख आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों ने उसके परिजनो को सूचना दी जिस पर वह मौके पर पहुंचे और उसे लेकर इलाज को जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने नेमचंद्र को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें मंे लेकर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। उसकी मौत पर परिवार में चीत्कार मची हुई है।





