बुलंदशहर। बदायूं से दिल्ली जा रही तेज गति की एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर पड़ी और देखते ही देखते आग लग गई। इस दौरान जुटे ग्रामीणों ने कार से एक युवती को निकाल लिया लेकिन वह जब तक दूसरों फंसे लोगों को निकाल पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फिर पांच जिन्दगियों की जल कर मौत हो गई। हादसे पर मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बदायूं जिले के सहसवान तहसील क्षेत्र के गांव हमूपुर चमनपुरा और खैरपुर बल्ली के रहने वाले जीजा साले जुबेर शेख और तंजीम अहमद दिल्ली में रह कर कामधंधा करते हैं। जुबेर अपनी पत्नी मोमिना और बेटे जुबेर तथा तंजीम अपनी पत्नी निदा के साथ सहसवान में सम्पन्न शादी समारोह में शिरकत करने दिल्ली से आए थे। बताते हैं कि शादी पूरी होने के बाद बुधवार की तड़के दोनों अपने परिवार के साथ वापस दिल्ली जाने को निकले। बताते हैं कि बुलंदशहर क्षेत्र में कार तंजीम अहमद अनियंत्रित हो गई और फिर गहरी पुलिया में जा गिरी। बताते हैं कि कार के गिरते ही आग लग गई। बताते हैं कि हादसे पर जुटे कुछ ग्रामीणों ने कार में फंसी जुबेर की साली गुलनाज उर्फ भूर्रो को शीशा तोड़ कर बाहर निकाला और जब दूसरों लोगों को निकालने का प्रयास किया तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फिर देखते ही देखते जुबेर, मोमिना और उसका बेटा तथा तंजीम अहमद और उसकी पत्नी निदा जिंदा जल कर मौत का शिकार बन गए।
हादसे की सूचना पर पहुंची बुलंदशहर पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से कार में लगी आग पर काबू पाया और शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए। हादसे की सूचना जब मृतकों के परिजनों को मिली तो उनके समेत पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों की चीत्कार रूकने का नाम नही ले रही थी। मृतकों का बुधवार की देर शाम सहसवान क्षेत्र के पैतृक गांव में दफन कर दिया गया।





