उझानी(बदायूं)। शनिवार को कल्याण चौक पर किन्नरों के एक गुट ने पीछा कर रहे एक युवक को तमंचे सहित दबोच कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गंगा उर्फ सना किन्नर की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर मे सना ने युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि पकड़ा गया युवक दूसरे गुट से सुपारी लेकर मेरी हत्या करना चाहता था और इसलिए वह उन लोगों की निगरानी कर रहा था ताकि हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे सके लेकिन हमने उसे पीछा करते हुए पकड लिया तलाशी लेने पर युवक के पास से एक लोडिड तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी मिला है।
गंगा उर्फ सना किन्नर ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया है कि आज दोपहर लगभग तीन बजे वह अपने साथियों के साथ नगर मे बधाई बजाने जा रहा था उसने बताया कि वह कल्याण चौक के समीप पहुंचे थे कि उसके कार चालक गुड्डू ने उससे कहा कि एक युवक मोटर साइकिल से हमारा पीछा कर रहा है। सना किन्नर ने कहा कि बडी ही होशियारी से हमने पीछा कर रहे युवक को मोटर साइकिल समेत दबोच लिया तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडिड तमंचा और एक कारतूस मिला है।
सना किन्नर ने दी गई तहरीर मे कहा है कि जब युवक से सख्ती से पूंछताछ की गई तो युवक ने अपना नाम विजय शर्मा पुत्र गोपी चंद, निवासी बांस बरौलिया थाना बिल्सी बताया।
सना किन्नर के अनुसार पकडे आरोपी युवक विजय ने बताया कि दूसरे किन्नर गुट के शक्को किन्नर ने लगभग बीस दिन पहले सना किन्नर की हत्या करने के लिए पांच लाख रुपये तय किए शक्को किन्नर ने आरोपी युवक को बीस हजार रूपए बतौर एडवांस भी दिए तथा शक्को किन्नर के कार चालक संजीव यादव निवासी अहीरटोला ने उसे तमंचा और कारतूस मुहैया कराया।
सना किन्नर ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किन्नरों के एक गुट के किन्नर और आरोपी युवक का झगडा हुआ है युवक के पास से तमंचा बरामद हुआ है सना किन्नर की ओर से तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है जो दोषी होगा उस पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी




