उझानी,(बदायूं)। सावन के दूसरे सोमवार को शिवभक्तों और कावंड़ियों का जोश और उत्साह देखने लायक था। शिवभक्त कावंड़िएं गंगाजल के साथ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में पहुंचे और हर हर महादेव के जयघोष को गंुजायमान करते हुए शिवलिंग का जलाभिषेक कर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं देवो के देव महादेव से की। शाम के समय मंदिरों एवं घरों में भजन कीर्तन का दौर देर रात तक चला जिससे पूरा क्षेत्र शिव की भक्ति और आस्था में सराबोर नजर आ रहा था।
सावन के दूसरे सोमवार को तड़के से ही पूरा क्षेत्र शिव की भक्ति में सराबोर नजर आने लगा था। मां भागीरथी के तट से गंगाजल ला रहे और घर घर से शिवालयों में पहुंच रहे शिव भक्तों ने महादेव का जयघोष गंुजायमान करते हुए भगवान शंकर और शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक किया। जलाभिषेक के उपरांत भक्तों ने मंदिरों में विशेष रूप से पूजा अर्चना की और सबके कल्याण की प्रार्थनाएं भी देवो के देव महादेव से की। नगर के बड़े महादेव मंदिर, गौशाला का शिव मंदिर, पुरानी अनाज मंडी का प्राचीन शिवालय समेत पूरे नगर के शिवालयों के अलावा प्राचीन बुर्रा के शिवालय में पहुंच कर शिवभक्तों और नागरिकों ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर मनौती मांगी।





