बरेली। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम को आज उल्लेखनीय सफलता मिली जिसमें टीम ने बरेली में तैनात चकबंदी लेखपाल को आठ हजार रूपया की रिश्वत लेते हुए चकबंदी कार्यालय तृतीय से रंगे हाथो पकड़ा है। पकड़ा गया रिश्वतखोर लेखपाल मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है।
बरेली जनपद के थाना भुता के गांव गजनेरा निवासी बाबूराम ने एंटी करप्शन की टीम को सूचना दी कि उनके गांव में तैनात चकबंदी लेखपाल हरीश चक संख्या 773 की नाप करने तथा चक संख्या 411 सन्दभाव बनबाने के एवज में आठ हजार रूपया रिश्वत की मांग कर रहा है और न देने पर उन्हें परेशान कर रहा है। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने इसकी जांच कराई और सही प्रतीत होने पर टीम के सदस्यों ने बुधवार को पीड़ित को नकदी देकर लेखपाल हरीश कुमार के पास भेजा।
बताते हैं कि चकबंदी कार्यालय तृतीय पर चकबंदी लेखपाल हरीश कुमार ने जैसे ही पीड़ित से आठ हजार रूपया लिया तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथो धर दबोचा। टीम ने लेखपाल को पकड़ने के बाद उसे सुभाषनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया ताकि उसके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूरी हो सके। सुभाषनगर पुलिस ने उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। पकड़ा गया लेखपाल हरीश बदायूं के मौहल्ला शिवपुरम का रहने वाला है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से रिश्वतखोरों में हड़कम्प मचा हुआ है।





