जनपद बदायूं

अधिकारियों की शहः सफाई कर्मी संघ के ब्लाक अध्यक्ष का खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल

Up Namaste
  • हर माह रिश्वत न देने वाले सफाई कर्मियों की दूर दराज गांवों में होती है तैनाती
  • बिसौली ब्लाक का मामलाः वीडियो वायरल होने के बाद मौनी साध गए हैं अधिकारी

बदायूं। उत्तर प्रदेश में भले ही भ्रष्टाचार और अपराधों पर लगाम लग रही हो लेकिन बदायूं में न तो अपराध ही रूक पा रहे हैं और न ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लग पा रहा है। गुरूवार को बिसौली ब्लाक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें खुद को सफाई कर्मचारी संघ का ब्लाक अध्यक्ष बताने वाला एक सफाई कर्मी खुलेआम अधिकारियों के नाम पर सफाई कर्मियों से दो दो हजार की वसूली करता नजर आ रहा है। परेशान सफाई कर्मियों ने इस मामले में अधिकारियों को भी अवगत कराया है मगर फिर भी उसके खिलाफ कार्रवाई न ही हो सकी है।

बिसौली ब्लाक क्षेत्र के गांव कोट के मजरा सराय जस्सू में पिछले चार साल से तैनात सफाई कर्मी सतेन्द्र सिंह सफाई कर्मचारी संघ का अध्यक्ष बताता है। इस सफाई कर्मी के हौंसले इतने बुलंद है कि उसने अधिकारियों के नाम पर बिसौली ब्लाक के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में तैनात सफाई कर्मियों से प्रत्येक माह दो दो हजार रूपया वसूल करने लगा। पिछले कई सालों से खुलेआम वसूली से परेशान कुछ सफाई कर्मियों ने अधिकारियों से शिकायत की है। खुलेआम रिश्वत वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गुरूवार को वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि आरोपी रूपया वसूल कर रहा है।

आरोपी सफाई कर्मी के बारे में कहा जा रहा है कि वह ब्लाक में तैनात लगभग 90 कर्मियों से जबरन वसूली करता है और रूपया देने में आनाकानी करने वाले सफाई कर्मी को दूर दराज के गांवों में तबादला करा देता है ताकि परेशान सफाई कर्मी आसानी से प्रत्येक माह रूपया दे सके। सफाई कर्मियों से खुलेआम वसूली का वीडियो वायरल होने पर चर्चा व्याप्त हो गई है कि जब तक अधिकारियों की शह नही होगी तब तक सफाई कर्मी की इतनी हिम्मत नही है कि वह जबरन वसूली कर सके। आरोपी सफाई कर्मी प्रत्येक माह लाखों रूपया की वसूली करता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!