- रक्षाबंधन से पूर्व हादसे पर परिवार में मचा कोहराम, पूरा गांव शोक में डूबा
बदायूं। जिले के थाना बिल्सी क्षेत्र में घर से खेलने निकले तीन बच्चें बरसाती गड्ढें के पानी में नहाने पहुंच गए लेकिन बच्चें पानी की गहराई न समझ सके और डूब गए। ग्रामीणों ने जब तक बच्चों को बाहर निकाला तब तक एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो चुकी थी जबकि एक बच्चें की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है।
दर्दनाक हादसा सोमवार की दोपहर बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बेन में हुआ। गांव निवासी वेदप्रकाश के कक्षा आठ और कक्षा पांच में पढ़ने वाले दो बेटे 14 वर्षीय नवनीत तथा 9 वर्षीय भुवनेश गांव निवासी पप्पू नामक ग्रामीण के बेटे अमर के साथ खेलते हुए गांव से बाहर पहुंच गए जहां बरसात के पानी से भरे गड्ढों को देख तीनों बच्चें बगैर सोचे समझे नहाने उतर गए। बताते हैं कि बच्चों को पानी की गहराई का अंदाजा नही था जिससे तीनों डूबने लगे। बताते है कि खेतो और हादसा स्थल से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर डूबते बच्चों पर पड़ी तो वह उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद पड़े और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को पानी से निकाल कर सीएचसी ले गए।
बताते हैं कि बिल्सी अस्पताल में डाक्टर ने सगे भाईयो नवनीत और भुवनेश को मृत घोषित कर दिया जबकि नाजुक हालत के अमर का इलाज शुरू किया गया। हादसे पर बच्चों के परिजन पहुंच गए और बच्चों की मौत की खबर उन्हें मिली तो वह बेसुध हो गए और उनमंे चीत्कार मच गई। बताते हैं कि ग्रामीण वेदप्रकाश के दो बेटे और दो बेटिया है लेकिन रक्षाबंधन पर्व से चार दिन पूर्व दोनों बेटो की एक साथ मौत पर परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा है। बच्चों की मौत पर बहनों का हाल बेहाल हो गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस और एसडीएम पहुंच गए और परिजनों को हर संभव आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। बच्चों की मौत पर पूरा गांव शोक में डूब गया है।




