उझानी

शिवतेरस पर उझानी में धूमधाम और भक्तिभाव के साथ निकाली गई शिव बारात शोभायात्रा, जमकर थिरके भक्त

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। सावन माह की द्वितीय शिवतेरस पर शिव बारात शोभायात्रा भक्तिभाव और धूमधाम के साथ निकाली गई। सुन्दर झांकियों और काली अखाड़े से सजी शोभायात्रा पुरानी मंडी से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई प्राचीन शिव मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक कार्यक्रम के रूप में परिवर्तित हो गई। शिव मंदिर पर आयोजित भव्य आरती में शिवभक्तों ने प्रतिभाग कर हर हर महादेव के जयघोष को गुंजायमान कर दिया।

उझानी की पुरानी मंडी स्थित प्राचीन शिवालय की शिव मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में गुरूवार को सावन माह की द्वितीय शिवतेरस के उपलक्ष्य में शिव बारात शोभायात्रा धूमधाम और भव्यता के साथ निकाली गई। शिव बारात शोभायात्रा का मंदिर के पुजारी दिनेश पाठक ने मंत्रोंच्चार और विधिविधान के साथ पूजा अर्चना करके कराया। शोभायात्रा प्राचीन शिवालय से प्रारंभ होकर कछला रोड, घंटाघर चौराहा, स्टेशन रोड समेत विभिन्न मार्गो से होती हुई मंदिर पर पहुंच कर विसर्जित हुई। शोभायात्रा में अलीगढ़ का काली अखाड़ा, नृत्य करते हुए चल रहे कलाकार लोगों में आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे वही पालकी पर सवार देवाधिदेव महादेव के दर्शन कर नागरिक खुद का भाग्यशाली मान रहे थे। शोभायात्रा में नंदी पर सवार भोलेनाथ और उनके संमुख नाचते-गाते भूत-पिशाच, चुडै़ल, डाकिनी, शाकिनी और माता काली का अखाड़ शोभायात्रा की भव्यता को बढा रहे थे।

शोभायात्रा का नगर के कई स्थानों पर फूलो की बरसात कर भव्यता के साथ स्वागत किया गया। कई स्थानों पर नागरिकों ने आरती उतार कर प्रसाद का वितरण कराया। बैंड बाजों से बज रहे महादेव और धार्मिक भजनों से नगर का वातावरण शिवमय हो गया। शोभायात्रा के समापन पर शिव मंदिर पर भव्य और दिव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने प्रतिभाग किया और आरती के समापन पर हर हर महादेव के जयघोष का गुंजायमान कर दिया। आरती के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रिंस पाठक, उमेश गुप्ता, कैलाश माहेश्वरी, गोविन्द वार्ष्णेय, शेखर गुप्ता, बंटी वार्ष्णेय, रिंकू वार्ष्णेय, राजेश वार्ष्णेय रामू, राजकुमार वार्ष्णेय बिल्लू समेत बड़ी संख्या में नर नारी और बच्चें भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!