उझानी,(बदायूं)। नगर में गंगोरा से छतुईया तक बनाएं जा रहीे बाइपास के निर्माण के दौरान उझानी-सकरी जंगल मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। मार्ग बंद होने से परेशान कई गांवों के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए काम को रूकवा दिया। इसके बाद निर्माण कार्य में लगी संस्था के कर्मियों ने मिट्टी हटा कर मार्ग को आवागमन के लिए खोल दिया साथ ही भविष्य में अंडरपास बनाने का भी आश्वासन दिया।
इन दिनों गंगोरा से छतुईया तक बाइपास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बाइपास कई गांवों से होकर गुजरेगा। बाइपास निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था के कर्मियों ने नगर के समीपवर्ती गांव अढ़ौली के समीप उझानी सकरी जंगल मार्ग को मिट्टी डाल कर पूरी तरह से बंद कर दिया जिससे ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। रास्ता बंद होने से सकरी जंगल, बाराचिर्रा, रमजानपुर समेत कई गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी होने लगी। रास्ता बंद होने से गुस्साएं कई गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और बाइपास निर्माण का कार्य रूकवाने के बाद जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
बताते हैं कि ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए कार्यदायी संस्था के कर्मियों ने ग्रामीणों से बात की और उनके आवागमन के लिए मिट्टी हटा कर रास्ता देने का काम शुरू कर दिया। संस्था के कर्मियों ने भविष्य में आवागमन के लिए अंडरपास बनबाने का भी आश्वासन दिया ताकि बाइपास हाइवे और ग्रामीण अंचल का आवागमन जारी रह सके। इस अवसर पर धर्मवीर, सतलू, पंकज शर्मा, नन्हें, प्रदीप चौहान, राकेश, सुनील यादव, डालचंद्र, पप्पू समेत अहिरवारा, संकरी जंगल, तेहरा के ग्रामीण मौजूद रहे।