बदायूं। जिले के थाना अलापुर के गांव हयातनगर में आज दोपहर बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि साथ खड़ी उसकी दादी गंभीर रूप से झुलस गई। हादसे के बाद परिजनों ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि किशोर के शव का पुलिस ने पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
गांव हयातनगर निवासी आराम सिंह अपने परिवार के साथ देशी खाद ट्राली में भर रहे थे इसी दौरान बारिश शुरू हो गई जिस पर आराम सिंह का 14 वर्षीय बेटा प्रशांत अपनी दादी नत्थो देवी के साथ समीप के पीपल के पेड़ के नीचे बरसात से बचने को खड़ी हो गई। बताते हैं कि इसी दौरान अचानक तेज बिजली कड़की जिसकी चपेट में पेड़ के नीचे खड़ी नत्थो देवी और प्रशांत आ गया। बताते हैं कि प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी दादी बुरी तरह से झुलस गई। हादसे के बाद परिजनों की नजर पेड़ के नीचे खड़े दादी पोते पर गई तो उनके होश उड़ गए और वह आनन फानन दोनों को अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया जबकि नत्थो देवी का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। प्रशांत की मौत से परिवार में चीत्कार मचा हुआ है।