उझानी,(बदायूं)। कछला चौकी पुलिस ने उझानी नगर के रहने वाले दो युवको को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर सावन मेले के दौरान गंगा तट से चोरी की गई दो बाइकों के अलावा एक ई रिक्शा बरामद करने के बाद आरोपी युवकों को जेल भेज दिया है।
कछला चौकी के प्रभारी कपिल कुमार ने एक मुखबिर की सूचना पर बीती आधी रात के बाद बसौमा मोड़ से उझानी के रहने वाले पंकज गुप्ता और प्रशांत सिंह को बंदी बनाया और फिर कोतवाली लाकर उनसे पूछताछ की जिस पर दोनों ने सावन मेले के दौरान गंगा घाट से दो बाइको और एक ई रिक्शा चोरी करना स्वीकारा। कछला चौकी पुलिस का दावा है कि दोनों युवकों की निशानदेही पर चोरी के वाहनो को बरामद किया जा सका है। पुलिस का कहना है कि पंकज गुप्ता पर कई अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को जेल भेज दिया है।