उझानी

उझानी में चोरियों के बाद अब भैंस चोरों का खौफ, एक गांव से चार भैंसे और एक बच्चा चोरी कर ले गए चोर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस पूरे क्षेत्र में सक्रिय चोरों पर लगाम न लगा सकी है और अब भैंस चोर भी उझानी क्षेत्र में सक्रिय हो गए है। भैंस चोरों ने बीती रात थाना क्षेत्र के गांव नसरूल्लापुर से दो ग्रामीणों की चार भैंसे और एक भैंस का बच्चा चोरी कर पशुपालकों में अपना खौफ पैदा कर दिया है। पीड़ित पशुपालक ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर दी है लेकिन देर शाम तक भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज न हो सकी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव नसरूल्लापुर निवासी ग्रामीण बागेश पुत्र प्रेमपाल सिंह और बाबूराम पुत्र ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि आज की बीती रात लगभग दो बजे के करीब भैंस चोर उनके घरों के आगे बंधी दोनों की चार भैंसे और एक बच्चा पिकअप गाड़ी से चोरी कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि जैसे ही भैंस चोरी की जानकारी उन्हें मिली तब उन्होंने ग्रामीणों के साथ उनकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन तब तक चोर उनकी पांच भैंसे चोरी कर ले जाने में सफल हो गए। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि चोरी गई भैंसों की कीमत लाखों रुपया में है।

यहां बताते चले कि उझानी क्षेत्र में पहले से चोरों का खौफ व्याप्त है। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में पिछले कुछ समय से लगातार चोरी की वारदाते हो रही है जिन्हें रोकने में उझानी पुलिस पूरी तरह से विफल रही है लेकिन अब चोरों के साथ पशु चोरों की दस्तक और भैंसों की चोरियों से पशुपालकों में दहशत व्याप्त हो गई है। नागरिकों का कहना है कि योगी सरकार अपराध मुक्त प्रदेश होने का दावा करती है मगर उझानी क्षेत्र में हुई चोरियों और अब भैंस चोरी की वारदातों योगी सरकार के दावे की सच्चाई ब्यान करने में पर्याप्त साबित हो रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!