बरेली

रेल प्रशासन ने इज़्जतनगर मंडल की कई स्टेशनों पर चलाया स्वच्छता अभियान

Up Namaste

बरेली। रेलवे प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण भारतीय रेल पर मनाये जा रहे स्वच्छता अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत आज पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर स्वाच्छता संबंधी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत इज्जतनगर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा के मार्गदर्शन में पर्यावरण एवं स्वच्छता प्रबंधन (ई.एन.एच.एम.) विभाग तथा अन्य विभागों के सहयोग से मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, आवासीय कॉलोनियों, वाशिंग पिट लाइनों, डिपो एवं कारखानों में स्वच्छता सम्बन्धी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज इज्जतनगर मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों यथा-बरेली सिटी, काठगोदाम, फतेहगढ़, रुद्रपुर सिटी, लालकुआँ, हल्द्वानी, काशीपुर, रामनगर, पीलीभीत, टनकपुर, बदायूँ, कासगंज एवं मथुरा कैंट रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म, सकुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय कक्षों, डारमेट्री एवं गाड़ियों के कोचों की गहन साफ-सफाई की गई। मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सफाई मशीनों एवं स्वच्छता उपकरणों को उपलब्ध करा कर कर्मचारियों हेतु सुरक्षात्मक सामग्री सुचारु रुप सुनिश्चित की गई। जिससे यात्रियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में यात्रा उपलब्ध कराया जा सके।

यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनों में गहन सफाई की गई। रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्रियों को कोच साफ रखने और प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं कूड़ा-कचरा को कूड़ेदान में ही डालने के लिए आग्रह किया गया। इज्जतनगर मंडल ‘‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत‘‘ के संकल्प को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है तथा यात्रियों को स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!