जनपद बदायूं

खुद के बंद स्कूल में मिला युवक का खून से लथपथ शव, हत्या की अशंका

Up Namaste

बदायूं। मुजरिया थानाक्षेत्र के गांव परमू में बीती शाम अपने बंद स्कूल में पशुओं को चारा लेने गए युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। शरीर पर चोटों के निशान के चलते युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।

गांव परमू निवासी रामबहादुर का 18 वर्षीय पुत्र अंशू गुरुवार की शाम अपने बंद पड़े स्कूल से पशुओं के लिए चारा लेने गया था। बताते है कि जब वह देर रात तक घर वापस न पहुंचा तब उसे खोजते हुए उसके पिता स्कूल पहुंचे जहां अंशू पड़ा हुआ था और उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। बताते है कि रामबहादुर ने शोर मचा कर ग्रामीणों को बुला लिया और अंशु को जीवित समझ कर सहसवान के अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताते है कि अंशू की मौत के बाद पिता ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए अपने कब्जे में ले लिया। पिता ने अंशू की हत्या की तहरीर देकर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताते है कि मृतक अंशू की किसी से रंजिश नही थी फिर उसकी हत्या किसने और क्यो की यह सवाल लगातार बना हुआ जिसका जबाब पुलिस जांच में ही मिल सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!