बदायूं। जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र में शुक्रवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर तेज गति की कार पलटने से उसमें सवार बिसौली निवासी दो सर्राफा कारोबारी युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। शनिवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों की शिनाख्त कराने के बाद उनके परिजनों को सूचना देकर शवों को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। एक साथ दो युवाओं की मौत से जहां परिवार में चीत्कार मची हुई है वही बिसौली कस्बें में शोक व्याप्त हो गया है।

बिसौली नगर के मौहल्ला बुद्ध बिहार निवासी 28 वर्षीय स्पर्श गर्ग उर्फ सनी पुत्र आलोक कुमार और अंशुल गुप्ता पुत्र केशव वार्ष्णेय बिसौली में सर्राफा कारोबार का संचालन करते हैं। बताते हैं कि दोनों कारोबारी काम से शुक्रवार को बरेली गए थे। बताते हैं कि दोनों रात के समय वापस कार से अपने घर लौट रहे थे और जल्दी घर पहुंचने के लिए दोनों ने कार निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर दौड़ा दी। बताते हैं कि शुक्रवार की रात में ही किसी समय उनकी तेज गति की कार वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव जुलहपुरा भमोरी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि शनिवार की सुबह जब ग्रामीण अपने घरों से टहलने के लिए तब हादसे का पता चला और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बताते हैं कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार में फंसे दोनों शवों को बाहर निकाला और उनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।
बताते हैं कि परिजन दोनों का पूरी रात इंतजार करते रहे लेकिन जब आज सुबह दोनांे की मौत की सूचना परिवारीजनों को मिली तो उनमें चीत्कार मच गई। दोनों की मौत की सूचना जब नगर में फैली तो शोक व्याप्त हो गया और बड़ी संख्या में व्यापारी तथा परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताते हैं कि सनी की शादी गत वर्ष हुई थी।
जल्द घर पहुंचने के प्रयास में हुए हादसे का शिकार
निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर अभी यातायात शुरू नही हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कार सवार सनी और अंशुल ने अपने घरों को जल्द पहुंचे के लिए बिनाबर से गंगा एक्सप्रेस वे पर कार दौड़ा दी। खाली पड़ा हाइवे पर तेज गति से कार दौड़ाना हादसे का सबब बन गया होगा।





