उझानी

उझानी में तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन महोत्सव का हुआ समापन, मेधावी हुए पुरस्कृत

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर में अग्रवाल समाज के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच समापन हो गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अब्बल रहे प्रतिभागियों के अलावा समाज के होनहार बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों ने नृत्य आदि कार्यक्रम मनभावक तरीके से प्रस्तुत कर तालियां बटोरी।

श्रवण कुमार अग्रवाल महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में आयोजित समापन समारोह में जुटे अग्रवाल समाज के नर नारियों से जिले भर से आए अतिथियों ने सामाजिक एकजुटता का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज भविष्य के संदर्भ में अपनी सोच को आगे बढ़ाते है यही कारण है कि आज अग्रवाल समाज के लोग पूरे देश में हर स्तर पर अपना परचम लहरा रहे है।

इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक एवं नृत्य की प्रस्तुति देकर मौजूद नर नारियों को अपने साथ झूमने को मजबूर कर दिया। समापन समारोह में तीन दिन तक चली प्रतियोगिताओं में अब्बल रहने वाले प्रतिभागियों के अलावा अग्रवाल समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!