उझानी

उझानी में हलवाई चौक चौराहा बना जाम का टर्निंग प्वाइंट, चौराहें पर तैनात होमगार्ड बने रहते हैं मूक दर्शक

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर का कछला रोड सड़क तक मौजूद अतिक्रमण और बढ़ते यातायात से जाम का सबब बनने लगा है। इस मार्ग का हलवाई चौक चौराहा जाम का टर्निंग प्वाइंट बन चुका है जिससे पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और यहां से गुजरने वाले वाहन चालक जाम से निकलने की जद्दोजहद में लगे नजर आते हैं। इस चौराहें पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए तैनात किए गए होमगार्ड मूकदर्शक बने रहते हैं जिससे नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

नगर के कछला रोड को अगर जाम रोड कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी। इस मार्ग पर सुबह से ही यातायात की अधिकता के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। इस मार्ग का हलवाई चौक चौराहा कम चौड़ाई होने के कारण जाम का टर्निंग प्वाइंट बन गया है। चौराहे पर चारों ओर से आने वाले वाहन चालक अपने वाहन को निकालने के प्रयास में चारों ओर से फंस जाते है और फिर जाम लग जाता है और देखते ही देखते वाहनों की कतारें लग जाती है। स्थिति तो यहां तक बन आती है कि पैदल राहगीर भी निकलने के लिए मशक्कत करते नजर आते हैं।

बताते हैं कि कोतवाली पुलिस की ओर से चौराहें पर तैनात होमगार्ड यातायात व्यवस्था को सुचारू कराने के बजाय या तो कुर्सियों पर बैठे जाम को देखते रहते है या फिर एक ओर खड़े होकर जाम और जनता की परेशानियों को देखते रहते हैं। जाम से परेशान वाहन चालकों के साथ मौजूद कुछ लोग नीचे उतर कर यातायात सुचारू कराने का प्रयास करते है फिर भी जाम कड़ी मशक्कत के बाद खुल पाता है। जाम से परेशान नागरिकों का कहना है कि इस चौराहें पर टैªफिक पुलिस की आवश्यकता है जो सुबह से देर रात तक मौके पर रह कर यातायात का सुचारू रूप से चलवा सके ताकि नागरिकों को जाम के झाम से न जूझना पड़े।

Leave a Reply

error: Content is protected !!