जनपद बदायूं

सेवा भाव से कार्य करें अधिकारी, रैंकिंग में करें सुधारः गुलाब देवी

Up Namaste

बदायूं। जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से सेवा भाव से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागीय दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी व गम्भीरतापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने रैंकिंग में सुधार करने तथा इस प्रकार कार्य करने के लिए कहा कि बदायूं प्रदेश में विकास कार्यों में प्रथम स्थान पर आए। बैठक के दौरान सूरजपुर गौशाला की निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश भी दिए गए।

कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत विकास कार्यों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) व जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि 02 अक्टूबर तक सेवा कार्य पखवाड़े को सफल बनाते हुए कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करें। उसमें जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन भी प्राप्त करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने विभागीय कार्यों को स्वयं चेक करें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी अवनीश राय ने सूरजपुर गौशाला के निर्माण कार्यों में आ रही खामियों के दृष्टिगत संबंधित निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने जो निर्देश दिए हैं उसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जनपद में 317 गौशालाएं हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 5117 मुख्यमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिनमें से 4624 को पूर्ण कर लिया गया है। बैठक के दौरान गड्ढ़ा मुक्ति अभियान, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार, स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाएं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, जल जीवन मिशन, विभिन्न निर्माण कार्य, गौशालाओं की स्थिति, विभिन्न आवास योजनाएं, विद्यालयों में उपस्थित की संख्या आदि विभिन्न बिंदुओं व योजनाओं पर एक-एक कर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!