जनपद बदायूं

बदायूं में कार ने रौंदे बाइक सवार, दवा लेकर लौट रहे दंपति की हुई मौत, भतीजा हुआ घायल

Up Namaste

बदायूं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गुरूवार की दोपहर एक सड़क हादसे में एक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। गांव शेखूपुर के समीप हुए हादसे में बाइक पर सवार दंपति का भतीजा मामूली रूप से घायल हुआ है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को अपने कब्जें में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए है। हादसे के बाद से ही परिजनों में चीत्कार मची हुई है।

बिनाबर थाना क्षेत्र के गांव अहिरवारा निवासी पप्पू नामक ग्रामीण अपनी पत्नी आसमां और भतीजे युसूफ के साथ बाइक से अपनी दवा लेने गुरूवार को कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव रमजानपुर गया था। बताते हैं कि दवा लेने के बाद तीनों बाइक से वापस लौट रहे थे इसी दौरान गांव शेखूपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज गति की कार ने तीनों को मय बाइक के रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार पप्पू और उसकी पत्नी आसमां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युसूफ मामूली रूप से घायल हो गया।

हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यूसुफ को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और दोनों के शवो को जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसे की सूचना पुलिस ने उनके परिजनों को भेजी तो परिजनों में चीत्कार मच गई और वह रोते बिलखते बदायूं पहुंच गए।

20 दिन पहले हादसे में करने से बचा था पप्पू
बताते है कि बीस दिन पहले भी पप्पू सड़क हादसे का शिकार हो गया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और इसी का इलाज वह रमजानपुर के एक वैद्य से करवा रहा था। लेकिन होनी उसका पीछा कर रही थी और मौका देख आज झपट्टा मार कर अपने साथ ले गई।

दंपति का 11 साल का बेटा हुआ अनाथ
बताते हैं कि दंपति का एक बेटा है जो 11 साल का है। दंपति की मौत के बाद यह किशोर अनाथ हो गया है और उसका अपने मां-बाप की मौत पर रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!