बदायूं। श्रीकृष्ण इंटर कालेज में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन बच्चों के लिए अनुभव और सीख से भरपूर रहा। बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तरीके, प्राथमिक उपचार देने की विधियां और घायल व्यक्ति को सुरक्षित ढंग से ले जाने की तकनीकें सिखाईं। साथ ही विभिन्न प्रकार की गांठें व बंधन बनाने का अभ्यास कराया गया, जिनका उपयोग बचाव कार्यों में किया जा सकता है।
प्रधानाचार्य डा.संदीप भारती ने कहा कि स्काउटिंग के प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन, जिम्मेदारी और समाज सेवा की भावना का विकास होता है। बच्चे देश के श्रेष्ठ नागरिक बनते हैं। स्काउट संस्था के पूर्व जिला प्रशिक्षण आयुक्त संजीव कुमार शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की ऐसी कला है, जो हमें कम साधनों में सुव्यवस्थित जीवन जीना सिखाती है। उन्होंने बाढ़, भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
स्काउट इंचार्ज रवेंद्र सिंह ने बच्चों को तंबू निर्माण, जंगलों में बसेरा बनाना और सीमित संसाधनों में जीवन जीने की कला के महत्व को बताया। इस मौके पर सहायक इंचार्ज मनोज कुमार, विवेक जौहरी, अरविंद कुमार, राधेश्याम शर्मा, अभिषेक शर्मा, नित्यानंद तिवारी, डा.शिव कुमार, अनूप सक्सेना आदि मौजूद रहे।





