जनपद बदायूं

दो पक्षों में विवाद की बात चल ईंट पत्थर और लाठी डंडे, गांव में मची अफरा तफरी

Up Namaste

म्याऊं। उसहैत थाना क्षेत्र के गांव बबई भटपुरा में शनिवार की देर शाम दो पक्षों में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते ईंट-पत्थर चलने लगे और हवाई फायरिंग तक हो गई। अचानक हुई घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विवाद के बाद एक पक्ष ने थाने पहुंच कर तहरीर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी कुलदीप सिंह पुत्र धनवीर सिंह और दूसरे पक्ष के शैलेन्द्र सिंह उर्फ कल्लू मिट्टी खनन को लेकर दोनों के बीच तनातनी बढ़ गई। शनिवार को कुलदीप सिंह ने कल्लू को रोकते हुए गाली-गलौज की और धमकी दी कि जब हमारे ट्रैक्टर नहीं चलेंगे तो तुम्हारे भी नहीं चलने देंगे बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई आरोप है कि झगड़े के दौरान कुलदीप पक्ष के लोगों ने कल्लू के बेटे रंजीत को लाठी-डंडों से पीट दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं घटना यहीं नहीं रुकी देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे इस बीच कुलदीप पक्ष की ओर से दो राउंड फायरिंग भी कर दी गई, जिससे गांव में भगदड़ मच गई और लोग घरों में दुबक गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को किसी तरह काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, हालांकि समाचार लिखे जाने तक केवल कल्लू पक्ष ही थाने पहुंचा था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और स्थिति पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!