जनपद बदायूं

उझानी में शुरू हुई फिल्म शादी एक रिस्क की शूटिंग, सामाजिक मुद्दों पर आधारित है फिल्म

Up Namaste

बदायूं। सामाजिक परिस्थितियों पर आधारित फिल्म शादी एक रिस्क की शूटिंग उझानी के एक स्विमिंग पुल परिसर में प्रारंभ हुई। शूटिंग का शुभारंभ जिला बार एशोसिएशन के अध्यक्ष पवन गुप्ता एडवोकेट व श्रीमती अनू गुप्ता ने पूजा अर्चना के बाद नारियल गोला फोड़ कर कराया।

वैवाहिक जीवन, सामाजिक परिस्थितियों और मनोरंजन के लिए बनाएं जाने वाली फिल्म शादी एक रिस्क की शूटिंग स्विमिंग पुल की अच्छी लोकेशन को देखते हुए उझानी से शुरू हुई। निर्माताओं ने बताया कि फिल्म “शादी एक रिस्क” दर्शकों के दिलों में विशेष स्थान बनाएगी। निर्माताओं ने बताया कि फिल्म “शादी एक रिस्क” एक पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर आधारित कहानी है, जो मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों को सोचने पर भी मजबूर करेगी। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर की जाएगी।

इस अवसर पर डायरेक्टर-विजय श्रीवास्तव, पटकथा लेखक-एडवोकेट सुनील कुमार कश्यप, एडवोकेट योगेश्वर प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला बार, अनिल कुमार सिंह पूर्व विशेष न्या0मजिस्ट्रेट, एडवोकेट विनोद कुमार सक्सेना उर्फ विन्नी, एडवोकेट कुलदीप सिंह पटेल, एडवोकेट सुमन कश्यप, एडवोकेट विवेक साहू, एडवोकेट शिवप्रताप, एडवोकेट सुधीर कश्यप, एडवोकेट भावना शर्मा, एडवोकेट सलीमउददीन, एडवोकेट पवन गौतम, एडवोकेट रतन सक्सेना, एडवोकेट प्रदीप सक्सेना, एडवोकेट धीरेन्द्र सिंह, एडवोकेट अखलाक खान, एडवोकेट अंशुल गुप्ता डायरेक्टर श्री अशोक सक्सेना जी, श्री भारत शर्मा, श्री नरेश शर्मा, बाबूराम, सुमित यादव, विमलेश उर्फ बब्लू शर्मा, हेमेन्त कश्यप, रितिक कश्यप, शिवम् कश्यप, अनिल जौहरी, श्रीमती रति यादव, अंशिका यादव, निहांश यादव, परी साहू, शिप्रा जौहरी, श्रीमती मेनका सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों व कलाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!