उझानी( बदायूं)। नगर के रेलवे स्टेशन के समीप उझानी कादरचौक मार्ग पर बना अढोली रेलवे क्रासिंग अचानक तकनीकि खराबी के चलते बंद हो गया जिससे मार्ग के दोनों ओर जाम लग गया। अचानक आई तकनीकि खराबी को रेलकर्मी सही करने में जुटे है।
गुरुवार की शाम लगभग छह बजे किसी रेल या मालगाड़ी गुजारने के लिए अढ़ौली रेल फाटक को बंद किया गया था। बताते है कि जब गाड़ी निकल गई तब रेल कर्मियों ने क्रासिंग को खोलना चाहा मगर वह जाम हो गया जिससे वह खुल न सका। बताते है कि रेल फाटक जाम होने से यातायात बाधित हो गया और उझानी कादरचौक मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।
बताते है वाहन चालक सड़क मार्ग पर कई घंटे जाम में फंसे रहे। बताते है कि स्टेशन मास्टर को जैसे ही देल क्रांसिंग के जाम होने की सूचना मिली तब उन्होनें जानकार रेल कमियाँ को तकनीकि कमी दूर करने के लिए लगाया मगर खबर लिखे जाने तक रेल क्रासिंग खुल न सका था।