उझानी

मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक दिन की कोतवाली प्रभारी बनी छात्रा आकांक्षा, फरियादियों को सुना

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत रजत बाल विद्या मंदिर स्कूल की छात्रा आकांक्षा को एक दिन का कोतवाली प्रभारी बनाया गया। छात्रा ने पद पर काम करते हुए थाने आए पीड़ितोें की समस्याओं को सुन उनके निस्तारण के निर्देश पुलिस कर्मियों को दिए। एक दिन की प्रभारी निरीक्षक ने कोतवाली परिसर के अलावा महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मिशन शक्ति अभियान के तहत चुनी गई छात्रा आकांक्षा दोपहर को कोतवाली पहुंची तब प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें सम्मान के साथ थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठाया और थाने के संदर्भ में जानकारी दी। इस दौरान थाने आए फरियादियों को छात्रा ने कार्यालय में बुला कर उनसे उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा इन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण के निर्देश पुलिस कर्मियों को दिए।
छात्रा ने प्रभारी के तौर पर पुलिसकर्मियों को बताया कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। समय पर लोगों को न्याय मिलना चाहिए। कोई भी फरियादी बिना समस्या बताए लौटना नहीं चाहिए।

उन्होंने थाने का भ्रमण किया और महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर पुलिस की कार्यशैली को देखा साथ ही लोगों को मिशन शक्ति के तहत जागरूक भी किया। इस दौरान इंस्पेक्टर नीरज मलिक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिव कुमार, महिला उपनिरीक्षक भारती सिंह,महिला कॉस्टिबल ऋचा,रिंकी कश्यप, रजत गुप्ता,पल्लवी गुप्ता, पूनम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!