उझानी

उझानीः सुबह से हो गई शाम, पुलिस खुलवा न सकी जाम, रेंगेते नजर आए वाहन, एम्बुलेंस तक जाम में फंसी

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर की नवीन गल्ला मंडी में धान लेकर आने वाले वाहनो के चलते मंडी के सामने गुरूवार की सुबह से ही जाम लग गया। स्थिति यह थी कि तिल भर जगह नही बची थी जिससे वाहन निकल सके। इस दौरान पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाने का प्रयास किया मगर आंशिक सफलता ही मिल सकी जिससे सुबह से लेकर देर रात तक बरेली मथुरा हाइवे पर जाम लगा रहा। जाम इतना जबरदस्त था कि पुलिस भी जाम खुलवाने की मशक्कत में लगी नजर आ रही थी।

गुरूवार की देर शाम तक किसान और वाहन चालक जाम से जूझते नजर आ रहे थे। बाइक सवार तिकड़म लगा कर आगे बढ़ने का प्रयास करते नजर आए लेकिन वह भी चारों ओर से फंसे नजर आ रहे थे। किसानों ने बताया कि जाम के चलते उन्हें खाने का अन्न और पीने को पानी तक नही मिल सका है। शाम के वक्त पुलिस ने भी हार मान ली थी। भारी जाम के चलते कई वाहन चालकों ने रूट डायवर्ट का साहरा लिया। कासगंज की ओर जाने वाले वाहन चालक मुजरिया होते हुए कछला तक पहुंचे वही बरेली तक जाने वाले वाहन भी मुजरिया और बिल्सी से होते हुए बदायूं पहुंचे। नागरिकों का कहना हैं कि मंडी प्रशासन और पुलिस की लाहपरवाही से जाम लग जाता है। इस मामले में जब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से पूछा गया तब वह बोले- रूक-रूक कर जाम लग रहा है। वाहनों की संख्या अधिक है जिससे बड़ी दिक्कतें हो रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!