उझानी

विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ बच्चों ने स्कूल में मनाया दीपोत्सव का पर्व

उझानी,(बदायूं)। मदर शील मैमोरियल अकादमी के प्रांगण में दिवाली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने कला, कलश सजाओ, रंगोली, वंदनवार, ग्रीटिंग कार्ड आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने बहुत लगन और उत्साह के साथ अपनी कल्पनाशीलता व रचनात्मकता से इन कलाकृतियों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया।

स्कूली बच्चों ने कक्ष-सज्जा में दीये, कैंडल, रंगोली व लक्ष्मी गणेश की पूजा कर दिवाली के पर्व को मिलजुल कर बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रेनू थरेजा ने पांच दिवसीय दीपावली पर्व की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि धनतेरस पर्व से दीपोत्सव का शुभारंभ होता है जबकि दूसरे दिन रूप चतुर्थी, तीसरे दिन दीपोत्सव का मुख्य पर्व और चौथे गोवर्धन पूजा तथा पांचवे दिन भाई-बहन का पर्व भाईदूज मनाया जाता है और इसी के साथ दीपोत्सव का समापन भी होता है।

विद्यालय के प्रबंधक भारत थरेजा ने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारना है। उन्होंने बच्चों के द्वारा बनाई गयी कलाकृतियों एवं कक्ष-सज्जा की सराहना की तथा प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को आतिशबाजी न जलाकर पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय में योगेंद्र नाथ गोयल, विजया, दीक्षा, मीनू, चंचल, वंशिका, सौम्या, शिवानी, मोहिनी, प्राची, नंदिनी, रचना, शिल्पी, मुस्कान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!