उझानी

रन फॉर यूनिटी के दौरान देशभक्ति के रंग में रंगे उझानी के नागरिक

उझानी, (बदायूं)। देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर पुलिस कर्मियों और स्कूली बच्चों ने नगर में एकता मार्च निकाला। इस अवसर पर बज रहे देशभक्ति के गीत नागरिकों में उमंग और उत्साह उत्पन्न कर रहे थे।

शुक्रवार की सुबह लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को समर्पित एकता दिवस पर कोतवाली परिसर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। सामाजिक एकता के लिए निकाले गए शांति मार्च कोतवाली से प्रारंभ हुआ और लिंक रोड, पंजाबी कालोनी, बदायूं रोड, घंटाघर चौराहा, स्टेशन रोड होती हुई कोतवाली परिसर में प्रार्थना सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। इस दौरान वक्ताओं लौह पुरुष पटेल के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि पटेल ने देश की एकता अखण्डता और संप्रभुता के लिए किसी से समझौता नही किया।

रन फॉर यूनिटी में पुलिस कमियो, स्कूली बच्चों, एनसीसी कैंडिडेट के अलावा गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग कर सामाजिक एकता के नारें को बुलंद किया। इस दौरान बज रहे आजादी के गीत नागरिकों में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर रहे थे। नागरिक गीतों पर झूमते नजर आ रहे थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!