जनपद बदायूं

कछला गंगा तट पर गूंजते रहे हर हर महादेव और हर हर गंगे के जयघोष, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

बदायूं। धार्मिक महत्व वाली कार्तिक पूर्णिमा पर कछला स्थित गंगा तट पर जुटे लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगा कर पुण्यलाभ प्राप्त किया। प्रातः काल से लेकर देर शाम तक श्रद्धालु स्नान के साथ हर हर महादेव और हर हर गंगे के जयघोष को गुंजायमान करते रहे। श्रद्धालुओं ने इस दौरान मां गंगा की पूजा अर्चना कर उनका भोग लगाया। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा तट परिसर में लगे मेले में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की।

कार्तिक मास के समापन पर मनाएं जाने वाली धार्मिक महत्व की कार्तिक पूर्णिमा पर बदायूं जिले भर के घरों, मंदिरों और गंगा तटों पर विशेष रूप से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मां तुलसी के पौधे की श्रंगार के साथ महिलाओं ने पूजा अर्चना कर परिक्रमा लगाई। कार्तिक पूर्णिमा पर बीते दिन से ही गंगा स्नान का पुण्यलाभ प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंचना शुरू हो गए। श्रद्धालुओं ने बीती रात मां गंगा की आरती में प्रतिभाग कर गंगा मां को नमन किया। बुधवार की तड़के से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे और हर हर महादेव के जयघोष को गुंजायमान करते हुए पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई।

गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य नारायण को अर्ध्य दिया और पूजा अर्चना की। गंगा स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं विशेषकर महिला श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे पूजा अर्चना कर मां गंगा को भोग अर्पित किया और अपने परिवार समाज तथा सर्व समाज के कल्याण की प्रार्थनाएं की। गंगा तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन सम्पन्न कराए और हवन में पूर्णाहूति देकर सबके कल्याण की कामना यज्ञ देवता से की, इस दौरान श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य भी किया।

कार्तिक पूर्णिमा पर देर शाम तक जिले भर के गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ पुण्यलाभ की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के दौरान दोपहर तक किसी के डूबने या अनहोनी की सूचना नही थी। गंगा तटों पर लगे मेलों में श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं और बच्चों ने खाने पीने का सामान सहित खेल खिलौने खरीदे वही मीना बाजार भी गुलजार नजर आया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!