उझानी,(बदायूं)। जैन समाज के तत्वावधान में चल रहे चार दिवसीय श्री आदिनाथ मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का अंतिम दिवस तीर्थंकर भगवान के मोक्ष कल्याणक के रूप में पूजा अर्चना कर धूमधाम से मनाया। परम तपस्यी आचार्य रत्न श्री 108 वसुनंदी सागर जी महाराज ने उपस्थित जैन धर्मावलंबियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंच कल्याणक के माध्यम से सभी पाषाण व रत्नों की मूर्तियों को सूर्य मंत्र देकर प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी।

भगवान को मोक्ष प्राप्त होने के उपरांत कार्यक्रम स्थल से सभी जिनेन्द्र भगवान को भव्य रथयात्रा के जरिए जैन मन्दिर के लिए प्रस्थान किया गया। नगर भ्रमण करती हुई रथ यात्रा साहूकारा स्थित जैनर मन्दिर पहुंची जहां नव निर्मित चौवीसी व मान के स्तम्भ में भगवान को धार्मिक अनुष्ठान के साथ विराजमान किया गया। इस मौके पर समस्त धार्मिक क्रियायें क्षुल्लक रत्न 105 विशंक सागर महाराज ने सम्पन्न कराई। महोत्सव सम्पन्न होने के बाद आचार्य श्री 108 वसुनंदी जी मुनिराज अपने ससंघ सहित पैदल विहार कर गए। उन्होंने बताया कि आगामी 7 नववर को कासगंज में जैन समाज के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए फिरोजाबाद में 17 तारीख को पंच कल्याणक सम्पन्न कराएंगे। इस मौके पर अनूप जैन, मृगांक जैन, निखिल जैन, सोनल जैन, साजन जैन, कुलदीप जैन, प्रियांक जैन, पवन जैन, प्रिंस जैन, काजोल जैन, तृप्ति जैन, संगीता जैन, ममता जैन समेत जैन समाज के नर नारी और बच्चें बड़ी संख्या में धार्मिक आस्था से सराबोर नजर आए।




