उझानी,(बदायूं)। रेलवे स्टेशन के समीपवर्ती अढ़ौली रेलवे फाटक पर रेल गाड़ियों के आवागमन के दौरान लगने वाले जाम से निजात के लिए अंडरपास बनाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने ग्रामीणों के साथ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया और स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर अण्डरपास बनबाने की पुरजोर मांग की।
रेलवे स्टेशन के नजदीक अड़ौली रेलवे क्रासिंग पर ट्रेनों के आवागमन के दौरान फाटक बंद हो जाने से दिन में कई बार भारी जाम लग जाता है जिससे उझानी-कादरचौक मार्ग पर स्थित बुर्रा ,अहिरवारा , अड़ौली , फतेहपुर ,खिरिया बाकरपुर , अखटामई , मल्लामई , रनऊ , नसरुल्लापुर समेत 50 से अधिक ग्रामों के हजारों लोगों को रोज उझानी जाने आने के लिए जाम के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी घंटों का समय बर्बाद करना पड़ता है।
जाम की बड़ी समस्या के निवारण के लिए बुधवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन किया और स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर अड़ौली फाटक पर अंडरपास बनाने को उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने और आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर समय रहते अण्डर पास का निर्माण शुरू न हुआ तो संगठन आंदोलन को मजबूर हो जाएगी। इस दौरान बबलू सैफी, पुत्तन यादव , प्रदीप यादव, सत्यवीर यादव, आरिफ अंसारी, हरवीर यादव ,ओमेंद्र चौधरी, आशीष, नीरज शर्मा, डा. खलील, आदेश, सब्लू अल्वी, अमन अख्तर समेत ग्रामीण मौजूद रहे।



