उझानी,(बदायूं)। मदरशील मैमोरियल अकादमी में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट वर्क स्वयं बनाकर प्रदर्शित किये बच्चों ने स्टॉल भी लगाए और सभी ने स्टॉल पर भरपूर आनंद लिया विद्यालय के प्रबंधक श्री नरसिंह थरेजा जी ने चाचा नेहरू के आदर्शों को बताते हुए बच्चों की प्रतिभा एवं कौशल का अवलोकन किया।
विद्यालय के डायरेक्टर भारत थरेजा ने बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा को लेकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रेनू थरेजा ने बच्चों को मोबाइल से होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर मौजूद अभिभावको और शिक्षकों को साथ में झूमने को मजबूर कर दिया। बच्चों की स्पीच, कविता, नृत्य आदि ने सभी का मन मोह लिया इस अवसर रिमी थरेजा ने बच्चों को उपहार वितरित किए।




