उझानी,(बदायूं)। नगर के मुख्य बाजार में एक सर्राफ की दुकान से सोने के टॉप्स खरीदने एक युवक के साथ आई महिला ने बड़ी सफाई के साथ एक लाख रुपया कीमती सोने के सुई-धागा को चोरी कर लिया और टॉप्स का भुगतान कर फरार हो गए। दुकानदार को जब अपनी दुकान पर चोरी का अहसास हुआ तब वह कोतवाली पहुंचा और तहरीर देकर युवक और महिला के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने की गुहार लगाते हुए उसका जेवर बरामद करने की पुरजोर मांग की। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
नगर के मौहल्ला श्री नारायणगंज निवासी अर्पण अग्रवाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शनिवार की दोपहर उसकी दुकान पर एक युवक और महिला पहुंची। दोनों ने सोने के टॉप्स खरीदने की बात की और दिखाने को कहा। अर्पण ने तहरीर में लिखा है कि उसने टॉप्स दिखाए तब महिला ने सोने के सुई-धागा भी दिखाने को कहा जिस पर उसने उक्त जेवर भी उसे दिया दिया। अर्पण का कहना है कि सोने का जेवर देखते वक्त महिला ने किसी समय एक लाख रुपया कीमती सुई-धागा चोरी कर लिया और फिर बीस हजार रुपया कीमती एक सोने का टॉप्स खरीद कर उसका भुगतान करने के बाद फरार हो गए।
सर्राफा कारोबारी ने पुलिस को बताया जब उसने अपने जेवर देखे तो उसमें सोने का सुई-धागा कम देख उसके होश उड़ गए और उसने आसपास दोनों को तलाशा मगर दोनों का पता न चल सका। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से दोनों को तलाश कर उसका जेवर दिलवाने की गुहार की है। यहां बताते चले कि नगर में चोर-उच्चकों की भरमार है जो आए दिन आसानी से वारदात को अंजाम देकर निकल जाते है। आज की वारदात से नगर में सनसनी फैल गई है।



