उझानी

उझानी में अपराधियों के हौंसले बुलंदः शनिवार को सर्राफ के जेवर चोरी तो रविवार को महिला से कुण्डल उतरवा ले गए ठग

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस की लाहपरवाही आमजनों पर भारी पड़ने लगी है। पुलिस की कार्यशैली का लाभ उठा कर सक्रिय अपराधियों ने रविवार की दोपहर कछला चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रही एक महिला को चैकिंग का झासा देकर उसके कानों में पड़े सोने के कुण्डल और पैंडिल उतरवा लिया और उक्त जेवर लेकर फरार हो गए। ठगी का अहसास होने पर महिला ने पुलिस चौकी में तहरीर दी है। इससे पूर्व शनिवार को उझानी के मुख्य बाजार से अपराधी एक सर्राफ की दुकान से कीमती सोने के सुई-धागा चोरी कर ले गए थे। दोनों वारदातों के बाद पुलिस शामिल अपराधियों को तलाश न कर सकी है।

कासगंज जनपद के थाना सोरो के गांव नटवरकुला निवासी नरेशपाल की पत्नी कमला देवी शादी समारोह में उझानी क्षेत्र के गांव अढ़ौली आने के लिए रविवार की दोपहर कछला चौराहे पर खड़े होकर वाहन का इंतजार रही थी इसी दौरान एक व्यक्ति कमलादेवी के पास आया और बोला कि हमारी झुमकी आप रख लो और अपने कुंडल एवं पैंडिल हमें दे दो हम आधार कार्ड बनबा कर आ रहे हैं तभी वापस कर देंगे। बताते है कि झांसे में आई कमला देवी ने अपने सोने के कीमती कुंडल और पैंडिल उक्त ठग को दे दिए। बताते हैं कि काफी देर तक जब ठग वापस न लौटा तब महिला ने लिफाफा खोल कर देखा तो उसमें केवल कागज की रद्दी निकली इस पर महिला के होश उड़ गए और उसने शोर मचा कर आसपास के लोगों को ठगी की वारदात की जानकारी दी।

बताते है कि शोर शराबे पर चौराहें पर मौजूद कछला चौकी पुलिस कर्मी भी पहुंच गए और महिला को कछला चौकी ले गए जहां पुलिस ने जानकारी ली। बताते हैं कि पीड़ित महिला पुलिस को तहरीर देकर अपने गंतव्य पर चली गई। यहां बताते चले कि शनिवार को उझानी नगर के मुख्य बाजार की एक सर्राफ की दुकान पर पहुंचे महिला और युवक ने बड़ी सफाई के साथ एक लाख रुपया कीमती सोने का सुई-धागा चोरी कर लिया और फरार हो गए। दोनों दिन हुई चोरी-ठगी की वारदात से आमजन में सनसनी फैल गई है। नागरिकों का कहना है कि पुलिस की लाहपरवाही से अपराधी अपने मंतव्य में कामयाब हो जाते है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!