उझानी

एपीएस स्कूल में आयोजित विद्योत्सव में बच्चों ने भारतीय संस्कृति, परम्पराओं, समाजिक पहलुओं का लहराया परचम

उझानी,(बदायूं)। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम ’विद्योत्सव’ धूमधाम के साथ मनाया गया ’विद्योत्सव’ की शाम उमंग, उल्लास व जोश से ओत प्रोत रही। सांस्कृतिक उत्सव में परंपराओं, कलाओं और सामाजिक पहलुओं को दर्शाने का सराहनीय प्रयास स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने किया।

कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया फिर एपीएस के बच्चों ने रॉकबैंड आर्केस्ट्रा बैंड के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सर्व प्रथम विद्यार्थियों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति देकर समां बांध कर लोगों का मनमोह लिया। ’बप्पा मोरया’ की ध्वनि से सारा वातावरण गूंज उठा। पहली थीम जंगल लाइफ पर मनमोहक प्रस्तुति एनसी से यूकेजी तक बच्चों ने नृत्य के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में जीव जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना था। हिरण, हाथी, शेर व अन्य जीवों के रूप में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। संगीत और जंगल जैसी साज सज्जा ने प्रस्तुति को जींवत बना दिया। दूसरी थीम बचपन रंग बिरंगा थी। जिसममें कक्षा 1 से 5 तक विद्यार्थियों ने बचपन के दिन विषय के अंतर्गत ’बैक अप सिड’ ’मै ऐसा क्यों हूँ’, ’ला-ला-ला’, ’जाने क्यों ओर एक जिंदगी गानों पर हृदय स्पर्शी प्रस्तुतियाँ दी। बच्चों की प्रस्तुतियों में खेलकूद, स्कूल की शरारतें और दोस्ती जैसे बचपन के खूबसूरत पलों को दिखाया गया। बच्चों द्वारा किया गया नाटक जिसमें उन्हें माता-पिता तथा अपने शिक्षकों आदर करना जैसे संस्कार दिए गए।

तीसरी थीम में कक्षा 6 से 8 तक के विद्याथियों ने ’भारत की विविधता’ विषय पर भारत के विभिन्न राज्यों की परम्पराओं और कला प्रस्तुत की। उत्तर भारत का कथक, महाराष्ट्र गोंदल, पंजाब का गिद्दा और भांगड़ा और साउथ बालीबुड स्वांग गीतों ने मंच को रंगों से भर दिया छात्रों की पारंपरिक वेशभूषा और राज्य विशेष के संगीत ने पूरे सभागार को उत्सव जैसा माहौल प्रदान किया। कार्यक्रम की प्रस्तुति उर्जा व जोश से परिपूर्ण रही। ’विद्योत्सव’ में पहुंचे अतिथिओं ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता बढ़ाते है। बच्चों को देश की संस्कृति से जोड़ते है। स्पेशल एक्ट नरसिम्हा की प्रस्तुति ने सारे वातावरण को नारायण मय बना दिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर मुख्य समन्वयक विवेक सिंह, प्रिया राना व सिम्मी नाजिर, कला विभाग की रचना यादव, मनोज सक्सेना, अर्चना पांडेय, एनसीसी कैडेट्स के अलावा रिधिमा थारेजा, मानसी शर्मा, प्रांजल शर्मा व विद्यालय के विद्यार्थी शिवांगी मोहश्वरी, अथर्व मिश्रा, आराध्या चांडक, अक्षिता माहेश्वरी, आस्था छाबडी व आराध्या भारद्वाज आदि शिक्षक-शिक्षिकाऐं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव सिंह ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!