जनपद बदायूंशहर

अपराधियों के बुलंद हौंसलेः बदायूं में सर्राफ की दुकान से लाखों रुपया कीमती सोने की तीन चैन ले भागा बदमाश

Up Namaste

बदायूं। जिले भर में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद है इसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण शुक्रवार को शहर के सर्राफा बाजार में देखने को मिला। यहां एक सर्राफ की दुकान पर ग्राहक बन कर पहुंचा बदमाश मौका देख कर लाखों रुपया कीमती सोने की तीन चैन लेकर भाग निकला। शोर शराबे पर एकत्र हुए दुकानदार और नागरिक जब तक कुछ समझ पाते बदमाश भीड़ में घुस कर गायब हो गया। सर्राफ की दुकान पर दिन दहाड़े हुई लूट की इस वारदात के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है।

शहर के सर्राफा बाजार स्थित जुगल किशोर प्रह्लादी लाल नामक सर्राफा दुकान पर आज सुबह लगभग साढ़े 11 बजे के लगभग एक बदमाश ग्राहक बन कर पहुंचा और सर्राफ से सोने की चैन खरीदने की बात कहते हुए उसे दिखाने के लिए कहा। बताते हैं कि सर्राफ ने बदमाश के सामने सोने की चैनें रख दी जिस पर वह देखने लगा। बताते हैं कि इस बीच दुकान पर अन्य ग्राहक भी आ गए। बताते हैं कि सर्राफ बदमाश युवक को चैन दिखाने के साथ अन्य ग्राहकों से भी बात करने लगा। बताते हैं कि बदमाश ने मौका देख खड़ा होने के बाद काउंटर पर रखी तीन सोने की चैनों पर अचानक झपट्टा मारा और चैनों को लेकर भाग खड़ा हुआ। बताते हैं कि सोने की चैनों की लूट होते देख दुकान स्वामी ने शोर मचाया जिस पर कुछ नागरिक उसके पीछे भागे मगर पकड़ न सके।

बताते हैं कि सर्राफ के शोर शराबे पर एकत्र हुए दुकानदार और नागरिकों ने जब लूट की वारदात को समझा फिर लुटेरे बदमाश की बाजार में खोजने की कोशिश की मगर सफलता न मिल सकी और लुटेरा बदमाश बाजार की भीड़ में घुस कर गायब हो चुका था। दिन दहाड़े हुए लूट की वारदात के बाद दुकान स्वामी ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी जानकारी हासिल करने के बाद सीसीटीवी कैमरे को तलाशा। पुलिस ने भी बदमाश को खोजने का प्रयास किया मगर वह भी विफल रही। दिन दहाड़े हुई वारदात से व्यापारियों और नागरिकों में सनसनी फैल गई। नागरिकों का कहना है कि बदायूं मंे पुलिस की लाहपरवाही के चलते ही बदमाशों के हौसले बुलंद बने हुए है और वह लूट, चोरी व अन्य गंभीर वारदातों को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!