उझानी

संभल में घर के बाहर महिला को मिट्टी से भरे टैक्टर ट्राली ने कुचला, मौके पर हुई मौत

Up Namaste

संभल। कैला देवी थाना क्षेत्र में शनिवार की तड़के अपने घर के बाहर लघुशंकर कर रही महिला को मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शनिवार को छाएं घने कोहरे के कारण हुआ। हादसे के बाद परिजनों ने आपसी समझौते के आधार पर बिना पीएम कराएं शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

थाना क्षेत्र के गांव मिलक साकिन शोभापुर गांव निवासी पूर्व राशन डीलर मनीराम यादव ने बताया कि उसकी 60 वर्षीय पत्नी शीला सुबह चार बजे उठने के बाद घर के बाहर नाली के पास लघुशंका रही थी। इसी दौरान उसका पड़ोसी जो, अवैध खनन का काम करता है और वह ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भराव डालने जा रहा था। बताते है कि घना कोहरा होने के कारण चालक को महिला दिखाई नहीं दी जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली नेे महिला को रौंद दिया। हादसे के दौरान महिला की चीख पुकार पर उसके परिजन एवं ग्रामीण जाग गए और हादसा स्थल पर जुट गए। बताते हैं कि हादसे के बाद दोनों पक्षों की पंचायत हुई जिसमें आपसी समझौता हो गया और फिर इसके बाद परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार अनूपशहर गंगा तट पर कर दिया। पुलिस ने इस पूरे मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!