अपराधजनपद बदायूं

बदायूं खितौरा में सरेशाम हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफ से लाखों की लूट, ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ा, पुलिस को सौंपा

Up Namaste

बदायूं। जिले के थाना उघैती क्षेत्र के कस्बा खितौरा के बाजार में शुक्रवार की सरेशाम पुलिस और कानून से बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने एक सर्राफ की दुकान में घुस कर लाखों रुपया की नकदी और जेवरात लूट लिए। बदमाश बुलंद हौंसलों के साथ तमंचा लहराते हुए बाइक पर सवार होकर भागने लगे तभी व्यापारियों और ग्रामीणों ने हिम्मत जुटा कर बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस को बदमाशों के कब्जें से तमंचे बरामद हुए है। इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने कस्बें मंे जाम लगा दिया और देर शाम पहुंचे पुलिस अधिकारियों के सुरक्षा के आश्वासन पर शांत हुए।

कस्बा खितौरा के बाजार में आज शाम तीन बाइक सवार बदमाश एक सर्राफ की दुकान पर पहुंचे और हथियारों के बल पर सर्राफ से दुकान में रखा सोने चांदी का जेवर और नकदी समेत पांच लाख से अधिक का माल एक झोलानुमा कट्टा में भर लिया। बताते हैं कि लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भगने के लिए तमंचा लहराते हुए दुकान से बाहर निकले तभी बाजार में मौजूद व्यापारियों और ग्रामीणों ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी जिस पर बदमाशों ने व्यापारियों और ग्रामीणों को दूर रहने और पास में आने पर गोली मारने की धमकी दी। बताते हैं कि बदमाश बाइक पर सवार होकर भागने वाले की थे कि एक दुकानदार ने पीछे बैठे बदमाश को पकड़ कर उसका तमंचा ऊपर की ओर कर दिया बस फिर क्या था दुकानदार और ग्रामीणों ने बदमाशों को धर दबोचा फिर तीनों को जमकर पीटा। ग्रामीणों ने इस दौरान बदमाशों के पास मौजूद तमंचों को छीन कर एक ओर रख दिया।

खितौरा में सर्राफ से लूटपाट और ग्रामीणों एवं व्यापारियों द्वारा बदमाशों को पकड़ने की सूचना पर उघैती पुलिस मौके पर पहुंच गई साथ ही सीओ बिल्सी भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में ले लिया और उनके पास मौजूद तमंचों को भी अपने कब्जें में ले लिया। सरेशाम हुई इस लूट की वारदात से नाराज व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बाजार के रोड जाम कर दिए और नारेबाजी की। बताते हैं कि अंधेरा होने पर एसपी ग्रामीण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी व्यापारियों और ग्रामीणों से ली। इस दौरान दुकानदारों और ग्रामीणों ने एसपी ग्रामीण से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बदमाश पुलिस और कानून से इतने बेखौफ है कि सरेशाम लूट जैसी वारदात को अंजाम देने से नही चूक रहे हैं।

बताते हैं कि इस दौरान पुलिस अधिकारी ने एक व्यापारी से कुछ कहते हुए उसकी गर्दन पकड़ कर नाम पूछा जिससे नाराज व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे प्रदेश के कई जिलों में पुलिस अपराधियों पर नकेल कस चुकी है लेकिन बदायूं में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि वह सरेशाम लूट जैसी वारदात को अंजाम देने से नही चूकते है। फिलहाल पुलिस हिरासत में मौजूद बदमाशों से पूछताछ में जुटी है और शनिवार को उनका चालान कर अदालत में पेश कर सकती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!