उझानी,(बदायूं)। नगर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कराया और कहा कि ग्रामीण स्तर से महानगरों से निकले खिलाड़ियों का आगामी 25 दिसंबर को खेल महोत्सव के समापन पर सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।

नगर के महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के खेल मैदान पर रविवार को आयोजित सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ कराने केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा पहुंचे और उन्होंने मौजूद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल महोत्सव के महत्व की विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत सबसे पहले झंडी दिखा कर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। इस दौरान बॉलीबॉल समेत अन्य खेल प्रतियोगिताओं को भी सम्पन्न कराया गया। खेल प्रतियोगिताओं के समापन पर केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने खेल महोत्सव को प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि ब्लाक स्तर से लेकर नगर और महानगरों में कराएं जाने वाले विधायक एवं सांसद खेल महोत्सव के कारण ग्रामीण स्तर पर मौजूद अच्छे खिलाड़ी आज हम सब के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
श्री वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने ग्रामीण स्तर से निकले खिलाड़ी उच्च स्तर पर पहुंचाने के लिए खेल महोत्सव जैसा मंच दिया है ताकि प्रतिभावान खिलाड़ी देश के लिए खेल कर नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि खेल महोत्सव का समापन 25 दिसम्बर को समारोह पूर्वक होगा जिसमें प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा तथा देश में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर भी दिया जाएगा। इससे पूर्व श्री वर्मा के खेल मैदान पर पहुंचने पर भाजपाा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ भव्यता से स्वागत किया और खेल महोत्सव के आयोजन के लिए आभार जताया।




