उझानी

श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली गई कलश यात्रा

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर की महाराजा अग्रसेन श्रवण कुमार अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न मंदिरों का भ्रमण करती हुई कथा स्थल पर पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठानों के रूप में परिवर्तित हो गई। कलश यात्रा के समापन पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई फिर कथा का शुभारंभ हुआ।

महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर धर्मशाला से बैंडबाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। सिरों पर कलश सजा कर महिलाएं नगर के विभिन्न मंदिरों पर पहुंची और कलशों का भ्रमण कराया। कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठानों के रूप में विसर्जित हुई और फिर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए। धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत कथा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नर-नारी भक्त मौजूद रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!