उझानी,(बदायूं)। एक बार फिर से बसों में जहरखुरानी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी सक्रिय नजर आ रहे हैं। जहरखुरान गिरोह के सदस्यों ने रोडवेज बस द्वारा दिल्ली से बदायूं आ रहे एक युवक को जहरीला पदार्थ खिला कर बेहोश करने के बाद उससे हजारों की नकदी और मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिया। बेहोश युवक को परिजनों ने उझानी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए राजकीय मेडीकल कालेज भेज दिया गया है।

मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव चतुरी नगला निवासी मोरसिंह का युवा पुत्र दीपक दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। सोमवार की रात लगभग दस बजे दीपक दिल्ली से अपने घर आने को रोडवेज बस में सवार हुआ। दीपक ने घर आने की सूचना अपने परिजनों को फोन पर दे दी थी। बताते हैं कि मंगलवार की सुबह दीपक का तहेरा भाई राजकुमार उसे लेने मुजरिया चौराहा पहुंच गया मगर दीपक उसे नही मिला। राजकुमार ने उसे फोन लगाया जो बंद आ रहा था। बताते हैं कि राजकुमार ने घर वापस आकर अपने परिजनों को दीपक के न मिलने की बात बताई तब परिजनों में हड़कम्प मच गया और उसकी तलाश शुरू कर दी।
बताते हैं कि परिजन उसकी पूरे जिले में तलाश कर रहे थे इसी दौरान मंगलवार की दोपहर लगभग तीन बजे उझानी दिल्ली हाइवे के गांव तिगोड़ा के समीप सड़क किनारे दीपक को पड़ा देख गांव के प्रधान केपी सिंह ने परिजनों को सूचना दी जिससे परिजन मौके पर पहुंच गए और उसे एम्बुलेंस से लेकर उझानी अस्पताल पहुंचे। बताते है कि प्राथमिक उपचार के बाद हल्का होश आने पर दीपक ने बताया कि बस में बैठने के बाद किसी ने उसे बिस्कुट खाने को दिया फिर उसके बाद वह होश गंवा बैठा।
दीपक ने बताया कि बेहोश होने के बाद उसके पास रखे 15 हजार रुपया नकद, एक कीमती मोबाइल और अन्य सामान जहरखुरानी गिरोह के सदस्य लूट कर ले गए है। सबसे ज्यादा संवेदनहीनता बस कर्मियषसें ने की। बस कर्मी दीपक को अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय सड़क किनारे उतार कर निकल भागे। फिलहाल अस्पताल से उसे मेडीकल कालेज रैफर किया गया है वही परिजनों ने अभी पुलिस को कोई तहरीर नही दी है।




