जनपद बदायूं

वीर बाल दिवस के अवसर पर जनपद में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में वीर बाल दिवस के पर 26 दिसम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, कलेक्ट्रेट बदायूँ में सम्पन्न होगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य वीर बालकों के अद्वितीय साहस, त्याग एवं राष्ट्रभक्ति को स्मरण करते हुए बालक-बालिकाओं में देशप्रेम, नैतिक मूल्यों एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना है। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से चयनित बालक-बालिकाएं प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत, स्वागत गीत, भाषण एवं वीर बालकों के जीवन पर आधारित गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!