उझानी

चुनौती को स्वीकार करें और आगे बढ़ेः शैलेन्द्र यादव

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। श्रीमती अमृता देवी इंटर कालेज धर्मपुर में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच हुआ। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाकर आत्मनिर्भरता, अनुशासन और टीम वर्क का शानदार प्रदर्शन किया। स्काउट वर्ग में छत्रपति वीर शिवाजी, सरदार वल्लभभाई पटेल और गाइड वर्ग में मदर टेरेसा सावित्रीबाई फुले टोली ओवरऑल चौंपियन रही। मुख्य अतिथि विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि परिश्रम मनुष्य को वह ऊंचाई देता है, जिसकी कल्पना भी बड़े-बड़े लोग नहीं कर पाते। युवा शक्ति हमेशा आगे बढ़े और लक्ष्य को प्राप्त करे।

पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी संपत्ति है। युवा दृढ़ संकल्प शक्ति से हर चुनौती को स्वीकार कर लक्ष्य पाते हैं, इतिहास बदलते हैं। समापन समारोह में वक्ताओं ने कहा कि युवाओं में छिपी शक्ति को पहचानें। अनुशासन, साहस और श्रेष्ठ विचारों के साथ आगे बढ़ें, दुनियां का कोई भी लक्ष्य दूर नहीं। स्काउट वर्ग से ऋतिक माहेश्वरी, मयंक यादव, जितेंद्र और सुमित कुमार निर्णायक रहे। मुख्य अतिथि शैलेंद्र यादव, पीएस राजपूत, प्रधानाचार्य संदीप कुमार चौहान ने मेडल पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डा. अंकित तोमर, वरिष्ठ शिक्षक नरेंद्र, ईश्वर दयाल ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्याम यादव, गुंजन, साधना, नीलम, नीरज, टिंकू आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!