उझानी,(बदायूं)। नगर में दो माह से चल रहे सांसद खेल महोत्सव का आज समापन हो गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन के प्रसारण का मौजूद लोगों ने सुना।

समापन समारोह का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने गुब्बारे उड़ा कर कराया और खेल एवं ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों के प्रति पीएम मोदी की भावनाओं को विस्तार से बता कर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। इस दौरान भाजपा नेताओं, खिलाड़ियों ने पीएम मोदी का लाइव सम्बोधन को सुना। सम्बोधन कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने जूनियर, सब जूनियर वर्ग बालक एवं बालिकाओं के कबड्डी, अथलेटिक, क्रिकेट, बॉलिवॉल, फुटबाल, जुडो के सभी वर्गाे के अपने श्रेणी के विजेता एवं उपविजेता को प्रमाण पत्र के साथ मेडल और ट्रॉफी से पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजक अरूण अग्रवाल के अलावा भाजपा के नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने खेल महोत्सव के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर सभी का आभार जताया। संचालन संदीप सक्सेना और दिवाकर वर्मा ने किया। इस अवसर पर जिले भर के भाजपा नेता मौजूद रहे।





