जनपद बदायूं

शुक्रवार की शाम उसैहत थाना क्षेत्र में पलटी बस, कई यात्री हुए घायल

Up Namaste

बदायूं, (रामू सिंह)। शुक्रवार की शाम उसैहत थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस सड़क पार कर रहे बच्चें को बचाने के प्रयास में पलट गई जिसके परिणाम स्वरूप बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रैसक्यू कर घायलो को स्वास्थ्य केन्द्र भेजा है।

जिले के कस्बा उसैहत-म्याऊं रोड पर चलने वाली एक बस उसैहत थाना क्षेत्र के गांव नसीर नगर के समीप आज शाम साढ़े पांच बजे सड़क पार कर रहे एक बच्चें को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बताते हैं कि बस पलटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया। इस बीच पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कई घायल यात्रियों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!