उझानी,(बदायूं)। बितरोई क्षेत्र में शुक्रवार को एचटी लाइन पर काम करते वक्त अचानक शुरू हुई सप्लाई से एक लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल लाइनमैन को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां से उसे मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया है।
बिजली कर्मी महेश पुत्र सियाराम अपने साथी राजेश के साथ बितरोई क्षेत्र में एचटी लाइन पर चढ़ कर किसी नलकूप की लाइन को सही कर रहा था। बताते हैं कि इसी दौरान अचानक बिजली की सप्लाई शुरू हो गई जिस पर वह झुलस गया। बताते हैं कि हादसे के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने बिजली सप्लाई बंद करा कर किसी तरह से लाइनमैन को नीचे उतारा और उसे उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए। बताते हैं कि लाइनमैन को प्राथमिक उपचार के बाद मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया है।




