उझानी

ओवरटेक करने में विफल रहने पर कार सवारों ने हाथरस के डीसीएम परिचालक को पीटा, एक हिरासत में

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बरेली मथुरा हाइवे पर छतुईया रेल फाटक के समीप कासगंज की ओर जा रही डीसीएम से आगे न निकल पाने और पीछे से कार डीसीएम से लगने से बौखलाएं कार सवारों ने डीसीएम को रोक कर उसके परिचालक की जमकर पिटाई लगा दी। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

हाथरस जिले के थाना सिकन्दराराऊ के गांव चिरायल निवासी पवन चौहान पुत्र दीनदयाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि वह और डीसीएम चालक नईम अपनी डीसीएम को बरेली के आंवला से खाली कर वापस हाथरस लौट रहे थे इसी दौरान उझानी क्षेत्र में छतुईया रेल फाटक के समीप हाइवे पर उसकी गाड़ी से ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे सर्वेश यादव पुत्र विश्राम सिंह निवासी गांव छतुईया नामक फाइनेंस रैपो एजेंट ने अपनी कार को हमारी गाड़ी से आगे निकलने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान उसकी गाड़ी की लाइट डीसीम के पिछले हिस्से से टकराकर टूट गई।

पीड़ित ने तहरीर में लिखा है कि इससे बौखलाएं सर्वेश ने उसकी डीसीएम को आगे रोक उसे गाड़ी से उतार कर अपने गुर्गो के साथ जमकर मारपीट की जिससे उसके काफी गुम चोंटे आई है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपी सर्वेश को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नही की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!