बदायूं। जिले भर में चार दिनों से छाया कोहरा और गलन भरी ठंड से जनमानस सिहर उठा है। सूर्य नारायण के न निकलने से ठंड में और इजाफा हो गया है जिससे नागरिकों के पास अब अलाव का साहरा ठंड से बचने का रह गया है। ठंड के चलते सड़कों पर बेघर और बेसाहराओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही जनजीवन भी अस्तव्यस्त नजर आ रहा है।

पिछले कई दिनों से जिले भर में कोहरा छाया हुआ है। कोहरें के चलते सूर्य नारायण के दर्शन न होने से ठंड का कोहराम भी बढ़ गया है। कोहरा और गलन भरी ठंड से जनमानस सिहर उठा है। कोहरा और ठंड के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है और जरूरतमंद ग्राहक ही बाजारों में आ रहे हैं। कोहरा और ठंड से बचने के लिए सक्षम लोग बिजली आदि के यंत्र का उपयोग कर रह है जबकि मध्य वर्गीय लोग अलाव जला कर एक साथ बैठ कर ठंड से बचने के प्रयास में लगे हुए है।
सड़कों पर घूम रहे बेघरों और बेसाहराओं के लिए प्रशासन द्वारा कराई जा रही अलाव की व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। कोहरा का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है स्थिति यह है कि शाम होते ही कोहरा विकराल रूप धारण कर लेता है जो दूसरे दिन दोपहर तक आंशिक कम होता है जिससे सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो जाती है। यह क्रम पिछले कई दिनों से जारी है। कोहरा और ठंड का कोहराम अभी जारी रहने की संभावना बनी हुई है।





